एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के मुनाफे में 42% की वृद्धि

साल दर साल आधार पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 42% की बढ़त दर्ज की गयी।

वित्त वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में हुए 83 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में इसका लाभ 118 करोड़ रुपये रहा। जानकारों के अनुसार वाहन खरीदने के लिए ऋण में 50% की वृद्धि से बैंक के मुनाफे को सहारा मिला।
इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 83% वृद्धि के साथ 851 करोड़ रुपये की रही, जबकि कुल संपत्ति 73% की बढ़ोतरी के साथ 32,623 करोड़ रुपये की हो गयी। बैंक ने चौथी तिमाही में 20% की बढ़ोतरी के साथ 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण आवंटन किये। साथ ही बैंक का लागत आय अनुपात 60.6% से सुधर कर 58.3% और कुल पूँजी पर्याप्तता 15% की विनियामक आवश्यकता के मुकाबले 19.3% रही।
मगर इस बीच एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 1.27% के मुकाबले 1.29% और सकल एनपीए अनुपात 2.01% से बढ़ कर 2.04% हो गया।
उधर बीएसई में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 608.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 619.00 रुपये पर खुला है। हालाँकि मजबूत शुरुआत के बाद बैंक के शेयर में गिरावट आयी है। 10 बजे के आस-पास बैंक का शेयर 0.55 रुपये या 0.09% की कमजोरी के साथ 608.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)