मुनाफे में 47% बढ़त के बावजूद टूटा स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) का शेयर

स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) के शेयर भाव में 5% से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है।

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 112.42 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में स्टरलाइट टेक का शुद्ध लाभ 47%% बढ़ कर 165.17 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 112% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 1,791 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 38% की बढ़त के साथ 328 करोड़ रुपये रहा। खास बात यह है कि जनवरी-मार्च में कंपनी का मुनाफा, आमदनी और एबिटा किसी भी तिमाही में सर्वाधिक रहा है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टरलाइट टेक के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए आमदनी और मुनाफे को अनुमान से अधिक बताया। हालाँकि ब्रोकिंग फर्म के अनुसार कंपनी का एबिटा मार्जिन 21.5% के अनुमान के मुकाबले 17.6% रहा।
पूरे वित्त वर्ष में देखें तो 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में स्टरलाइट टेक का मुनाफा 68% की बढ़ोतरी के साथ 563 करोड़ रुपये और आमदनी 59% अधिक 5,087 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक 10,516 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी।
उधर बीएसई में स्टरलाइट टेक का शेयर 207.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 215.05 रुपये पर खुल कर 193.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 10.65 रुपये या 5.13% की कमजोरी के साथ 197.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,930.07 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 399.00 रुपये और निचला स्तर 181.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)