दोगुने से अधिक रहा अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का मुनाफा

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के मुनाफे में 108% बढ़ोतरी हुई है।

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 487.95 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,017.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 8,872 करोड़ रुपये के मुकाबले 18% की बढ़ोतरी के साथ 10,500 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 110.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 27% अधिक 140 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर अल्ट्राटेक सीमेंट का एबिटा 21% की बढ़ोतरी के साथ 2,213 करोड़ रुपये और घरेलू बिक्री 1.764 करोड़ टन के मुकाबले 16% की वृद्धि के साथ 2.047 करोड़ टन रही।
कंपनी ने अपने नतीजों की रिपोर्ट में जिक्र किया है कि उच्च ईंधन की कीमतों और रुपये के कमजोर होने के कारण इसकी परिवर्तनीय लागत में 3% की बढ़ोतरी हुई।
बेहतर तिमाही नतीजों से अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 4,203.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गिरावट के साथ 4,150.80 रुपये पर खुला। पौने 2 बजे तक यह कमजोर स्थिति में रहा। मगर नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। करीब ढाई बजे अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 85.65 रुपये या 2.04% की मजबूती के साथ 4,289.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,17,964.59 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 4,490.00 रुपये और निचला स्तर 3,263.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)