जायडस कैडिला (Zydus Cadila) : नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक नयी दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने लेफ्लूनोमाइड (Leflunomide) गोलियों की बिक्री के लिए हरी झंडी दिखायी है। कंपनी इस दवा का उत्पादन समूह के हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित संयंत्र में करेगी।
इस दवा का उपयोग संधिशोथ (शरीर के कई छोटे और बड़े जोड़ों को प्रभावित करने वाली स्थिति) के इलाज के लिए किया जाता है। यह जोड़ों की क्षति / दर्द / सूजन को कम करने में मदद करती है।
दूसरी ओर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 329.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 329.85 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 322.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 4.35 रुपये या 1.32% की कमजोरी के साथ 325.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,312.58 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 432.40 रुपये और निचला स्तर 306.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)