कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) : सहायक कंपनी बेचेगी मैट्रिक्स में हिस्सेदारी

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की सहायक कंपनी कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट्स (Kotak Mahindra Investments) मैट्रिक्स बिजनेस सर्विसेज (Matrix Business Services) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रही है।

कंपनी ने मैट्रिक्स में अपनी पूरी 19.77% हिस्सेदारी बेचने के लिए 10.32 करोड़ रुपये का सौदा किया है। करार के तहत कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट्स मैट्रिक्स के 82,680 शेयरों को 1,248.17 रुपये की दर से बेचेगी।
मैट्रिक्स कर्मचारी पृष्ठभूमि सत्यापन और उत्पाद एवं प्रक्रिया ऑडिट सहित व्यावसायिक एश्योरेंस और क्लेम प्रोसेसिंग सेवाएँ देती है।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,365.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,360.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 16.00 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 1,349.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार पूँजी 2,57,501.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,424.00 रुपये और निचला स्तर 1,002.30 रुपये रहा है।
2003 में शुरू हुए कोटक महिंद्रा बैंक पहले एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) (कोटक महिंद्रा फाइनेंस) थी। मगर 16 साल पहले आरबीआई से बैंकिंग लाइसेंस मिलने के बाद यह देश की बैंक में तब्दील होने वाली पहली एनबीएफसी कंपनी बनी। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2019)