आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) ने नागपुर में बंद किया मल्टीप्लेक्स

आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) ने नागपुर में स्थित अपना एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर बंद कर दिया है।

कंपनी का यह मल्टीप्लेक्स नागपुर के वर्धमान नगर में स्थित पूमन मॉल में स्थित था। इस मल्टीप्लेक्स में 3 स्क्रीन और 1,068 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। हालाँकि कंपनी ने मल्टीप्लेक्स को बंद करने की वजह की जानकारी नहीं दी है।
इस मल्टीप्लेक्स के बंद हो जाने से आयनॉक्स के 143 मल्टीप्लेक्सों में 595 स्क्रीन रह गयी हैं, जिनमें कुल 1,39,382 सीटों के बैठने की क्षमता है। कंपनी के कुल मल्टीप्लेक्स देश के 67 शहरों में हैं।
दूसरी ओर बीएसई में आयनॉक्स लीजर का शेयर 291.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 292.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 297.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
अंत में यह 0.80 रुपये या 0.27% की गिरावट के साथ 291.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,993.67 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 382.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 189.65 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)