ल्युपिन (Lupin) को यूएसएफडीए से मिली स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट, शेयर मजबूत

दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अपने नागपुर संयंत्र के लिए स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) मिल गयी है।

यूएसएफडीए ने इस संयंत्र का निरीक्षण 5 से 8 अगस्त के दौरान किया था, जो बिना किसी फॉर्म 483 टिप्पणी के पूरा हुआ।
नागपुर सुविधा लुपिन की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत ओरल सोलिड डोसेज सुविधा है, जिसका अनुपालन ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है।
ईआईआर रिपोर्ट मिलने से ल्युपिन के शेयर में अच्छी मजबूती दिखी है। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 726.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 728.00 रुपये पर खुल कारोबार के दौरान 746.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 13.90 रुपये या 1.91% की वृद्धि के साथ 740.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,509.50 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 914.00 रुपये और निचला स्तर 646.20 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)