बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने घटायी एमसीएलआर, शेयर कमजोरी के साथ बंद

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में कटौती का ऐलान किया है।

बैंक ने सभी अवधियों के लिए अपनी एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत अंकों से 0.20 प्रतिशत अंकों की कटौती कर दी है। बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 7.85% के मुकाबले 7.65%, एक महीने के लिए 7.85% की तुलना में 7.65%, तीन महीनों के लिए 7.90% से घट कर 7.80%, 6 महीनों के लिए 8.20% के मुकाबले 8.10% और एक साल के लिए 8.30% के मुकाबले 8.25% होगी।
एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर घटने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण सस्ते हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार में कारोबार के समय एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया कि ये सभी नयी दरें 12 दिसंबर से लागू होंगी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 96.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ 97.55 रुपये पर खुला और आज के कारोबार में 1.30 रुपये या 1.34% की कमजोरी के साथ 95.60 रुपये पर रहा। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 37,944.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 143.60 रुपये और निचला स्तर 85.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2019)