यस बैंक (Yes Bank) से नहीं निकाल सकते 50,000 रुपये से अधिक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने संकट से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) से पैसों की निकासी पर सीमा लगा दी है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब यस बैंक का कोई भी खाताधारक अपने खाते से 50,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल सकता। हालाँकि यह सीमा एक महीने के लिए लगायी गयी है। यही नहीं, आपात स्थितियों जैसे इलाज, उच्च शिक्षा और विवाह जैसे मामलों के लिए 50,000 रुपये की सीमा में छूट दी जा सकती है। आरबीआई ने जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है।
दरअसल पिछले कुछ वर्षों में यस बैंक में गवर्नेंस से संबंधित कुछ गंभीर मामले देखे गये हैं। इस वजह से बैंक पूँजी उगाहने में अक्षम रहा है और इसकी वित्तीय स्थिति लगातार खराब होती गयी है। यस बैंक ने कई बड़े निवेशकों से पूँजी हासिल करने के लिए बातचीत की, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने हालात को और न बिगड़ने देने के लिए यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया है और एसबीआई के पूर्व सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2020)