अमेरिकी सब्सिडियरी को ब्लड प्रेशर की दवा के लिए अंतिम मंजूरी

ग्लेनमार्क फार्मा की अमेरिकी सब्सिडियरी को ब्लड प्रेशर की दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है।

दवा के लिए यह मंजूरी अमेरिका के हेल्थ रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से मिली है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सब्सिडियरी को जेनरिक बायोस्प्रोलोल फ्यूमेरेट एंड हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड (Bisoprolol Fumarate and Hydrochlorothiazide) के लिए मिली है। कंपनी की सब्सिडियरी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल इंक (Inc) को यह मंजूरी 2.5/6.25 मिलीग्राम, 5/6.25 मिलीग्राम और 10/6.25 मिलीग्राम के लिए मिली है। यह दवा टेवा ब्रांडेड फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स आर एंड डी (R&D) के जियाक (Ziac) की जेनरिक है।
नवंबर 2021 को खत्म हुए 12 महीनों के बिक्री आंकड़ों के मुताबिक 'जियाक' की सालाना बिक्री करीब 3.03 करोड़ डॉलर है। फिलहाल कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में 172 प्रोडक्ट्स अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए अधिकृत है। इसके अलावा यूएसएफडीए के पास कंपनी के 46 दवाओं की अर्जी मंजूरी के लिए लंबित हैं। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2022)