श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) के शेयर में 2.5% की गिरावट

आज श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) के शेयर में 2.5% की गिरावट दर्ज की गयी।

आज श्रीराम ट्रांसपोर्ट की डिबेंचर आवंटन समिति ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 2,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दी, जिससे कंपनी ने 250 करोड़ रुपये जुटाये। मगर सकारात्मक खबर के बावजूद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 1,221.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 1,210.60 रुपये पर खुला। आज श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयर का ऊपरी स्तर 1,221.00 रुपये और निचला स्तर 1,182.55 रुपये रहा है। अंत में यह 31.05 रुपये या 2.54% की गिरावट के साथ 1,189.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,670.60 रुपये तक चढ़ा और 903.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)