लगातार पाँचवें दिन कावेरी सीड (Kaveri Seed) के शेयर में कमजोरी

कावेरी सीड (Kaveri Seed) के शेयर भाव में लगातार पाँचवे दिन गिरावट देखने को मिल रही है।

बता दें कि पिछले एक महीने में कावेरी सीड का शेयर करीब 31% गिर चुका है। वहीं यदि पिछले पाँच सत्रों में देखें तो कंपनी के शेयर में 35% की गिरावट आयी है।
गौरतलब है कि शेयर में इतनी गिरावट के संबंध में बीएसई ने कंपनी से सफाई माँगी थी। बीएसई को दिये गये अपने जवाब में कावेरी सीड ने शेयर में गिरावट के पीछे किसी भी कारण का पता होने से इंकार किया है।
बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 421.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह हरे निशान में 424.00 रुपये पर खुला। मगर शुरू से ही इसमें कमजोरी आनी शुरू हो गयी, जिससे यह 376.00 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला।
1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 16.45 रुपये या 3.90% की कमजोरी के साथ 405.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,557.05 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 659.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)