ल्यूपिन (Lupin) और बीपीसीएल (BPCL) खरीदें: आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities)

आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने निफ्टी में आज के कारोबार के लिए 6,240 और 6,250 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है। साथ ही इसने ल्यूपिन (Lupin) और बीपीसीएल (BPCL) में खरीदारी की राय दी है।

कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में निफ्टी फ्यूचर में तेजी दर्ज की गयी। आनंद राठी सिक्योरिटीज का मानना है कि आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,250 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,300-6,320 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि यह 6,240 को पार करने में नाकामयाब होता है तो ऐसे में यह 6,180 की ओर फिसल सकता है। पुट ऑप्शन की बात करें तो सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पुट पर और फिर 6,100 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,500 कॉल और फिर 6,300 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज बैंक निफ्टी यदि 11,200 के ऊपर बना रहता है तो खरीदारी का रुझान इसे 11,500-11,600 की ओर ले जा सकता है।  

ल्यूपिन (Lupin) खरीदें

कारोबारी 920 के लक्ष्य के साथ इसे 875-880 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 860 रुपये का रखें।

बीपीसीएल (BPCL) खरीदें

यदि यह 345 के ऊपर टिकता है तो इसमें ऊपर की दिशा में तेज चाल आ सकती है। कारोबारी इसे 361 के लक्ष्य के साथ 339-343 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 331 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)