Life Insurance Corporation Of India Share Latest News: स्‍टॉक में बनी हुई है मजबूती, अभी करेगा कंसोल‍िडेट

वरुण गुप्‍ता : एलआईसी पर क्‍या नजर‍िया है, बेच दें या होल्‍ड करें?

Expert Shomesh Kumar: ये स्‍टॉक मुझे इस स्‍तर पर महँगा लगता है, लेकिन इसमें अब भी मजबूती है। इस स्‍टॉक में ट्रेडर्स को 965 रुपये के स्‍तर का ध्‍यान रखना चाहिए, जबक‍ि पोजीशन कारोबारियों को 875 रुपये का ध्‍यान रखना चाहिए। मेरे हिसाब से बंद भाव के आधार पर इन दोनों स्‍तरों का ध्‍यान रखना चाहिए। इसके अलावा इसमें कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। मुझे लगता है क‍ि ये स्‍टॉक एक बार में 1200 रुपये का स्‍तर पार नहीं करेगा और अभी कंसोल‍िडेट करेगा।

(शेयर मंथन, 26 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)