Indian Oil Corporation Ltd Share Latest News: 155 रुपये पर बन चुका है सपोर्ट, स्‍तरों को समझकर लें फैसला

अंकिता तिवारी : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में क्‍या फ्रेश एंट्री करनी चाहिए?

Expert Shomesh Kumar: इंडियन ऑयल का ढाँचा अभी कमजोरी का है। अभी ये स्‍टॉक 150 से 180 रुपये के आसपास के दायरे में है। इसमें 155 रुपये के स्‍तर पर सपोर्ट बन गया है और 180 रुपये के ऊपर निकलने पर ही इसमें नयी चाल आयेगी। इन दोनों स्‍तरों को ध्‍यान में रखते हुए ही आपको कोई भी काम करना चाहिए। चुनाव के बाद स्‍टॉक की गतिविधि देखकर फैसला लें।

(शेयर मंथन, 09 जून 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)