Canara Robeco Balanced Advantage Fund के बारे में जानें गौरव गोयल से

डायनामिक एसेट एलोकेशन श्रेणी में केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के एक नये फंड का एनएफओ 12 से 26 जुलाई तक के लिए खुल रहा है। यह नया फंड है केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड। डायनामिक एसेट एलोकेशन या बैलेंस्ड एडवांटेज श्रेणी के फंड किस तरह काम करते हैं और किस तरह के निवेशकों को इसमें अपने पोर्टफोलियो का कितना हिस्सा रखना चाहिए?

यह फंड अभी क्यों लाया गया है, इस फंड की निवेश रणनीति क्या होगी। इन सबके बारे में प्रस्तुत है केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के सेल्स एवं मार्केटिंग प्रमुख गौरव गोयल से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 14 जुलाई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)