HDFC Life Insurance Company Ltd Share Latest News: एक्सपर्ट से जानें शेयर में क्या करें निवेशक?

परसराम भोसले : एचडीएफसी लाइफ 200 दिनों के एसएमए के करीब है, क्या इसे जोड़ने का सही समय है? मेरे पास ये स्टॉक 648 रुपये के भाव पर है। क्या इसे और जोड़ना शुरू करें?

Expert Shomesh Kumar: मुझे लगता है कि लाइफ इंश्योरेंस क्षेत्र में अच्छा सीएजीआर मिलना चाहिए। ये ऐसा स्टॉक है जिसे महँगे मूल्यांकन पर नहीं लेना चाहिए, ऐसे समय में चुपचाप देना चाहिए। ये जब गिरना शुरू हों, तब इसमें स्टैगर्ड खरीदारी करनी चाहिए। ये जितना गिरे, इसे उतना ही खरीदते जाना चाहिए।

(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)