क्या Budget 2025 में Middle Class को मिलेगी बड़ी राहत? भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल से बातचीत

क्या आगामी बजट में मोदी सरकार मध्यवर्ग को आयकर में बड़ी राहत दे सकती है? महँगाई से निजात दिलाने के लिए सरकार बजट 2025 में किस तरह के कदम उठायेगी?

और, पिछली तिमाही में 5.4% विकास दर पर फिसल गयी अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर कैसे लाया जायेगा? देखें बजट से जुड़ी आशाओं पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता (आर्थिक विषय) गोपाल कृष्ण अग्रवाल से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)