म्यूचुअल फंड निवेशकों ने फिर बनाया सिप का रिकॉर्ड - सुनील सुब्रमण्यम से बातचीत

म्यूचुअल फंडों में सिप के जरिये आने वाला मासिक निवेश का फिर से नया रिकॉर्ड बना है। मगर इक्विटी फंडों में कुल मिला कर शुद्ध निवेश प्रवाह अप्रैल 2025 के महीने में पिछले महीने से कम हुआ है। डेट फंडों में निवेश का मासिक आँकड़ा काफी बड़ा रहा है।

इन आँकड़ों के पीछे की कहानी समझने के लिए देखें सेंस ऐंड सिंप्लिसिटी के सीईओ सुनील सुब्रमण्यम से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 12 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)