विशेषज्ञ से जानें रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर शेयर विश्लेषण, क्या यह लंबी अवधि के लिए अच्छा है?

मांडवी देवी जानना चाहते हैं कि उन्हें रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भारत में हेल्थकेयर सेक्टर आने वाले वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में से एक माना जा रहा है। रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर जैसे हॉस्पिटल्स और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में लंबी अवधि के लिए मजबूत संभावनाएं दिखती हैं। डायग्नॉस्टिक्स, हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सर्विसेज़ जैसी कंपनियों में पिछले कुछ वर्षों में तेज वृद्धि देखने को मिली है और आने वाले 5, 10 या 15 वर्षों तक इस सेक्टर में गहरी पैठ (penetration) और आधुनिकीकरण की संभावना बनी हुई है। हालाँकि, इस समय इन कंपनियों के शेयरों का मूल्यांकन (valuation) काफी ऊँचा है। हेल्थकेयर सेक्टर भारत में दीर्घकालिक निवेश के लिए आकर्षक बना हुआ है। लेकिन निवेशकों को कंपनी की मौलिक मजबूती (fundamentals) पर ध्यान देने के साथ-साथ सही वैल्यूएशन पर ही निवेश करना चाहिए। जब भी इस सेक्टर में नई ग्रोथ साइकिल शुरू होगी, तब निवेश के बेहतरीन अवसर पैदा हो सकते हैं।


(शेयर मंथन, 27  सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)