विशेषज्ञ से जानें इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड शेयरों में निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी क्या है?

आरती जैन जानना चाहते हैं कि उन्हें इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? अरती जैन ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) में 201 रुपये के स्तर पर शॉर्ट-टर्म ट्रेड लिया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी का शेयर फिलहाल एक महीने के लिए 190 से 215 रुपये के दायरे में घूमता दिखाई दे रहा है। निचले स्तर पर 190 रुपये मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है, जबकि ऊपर की ओर 210–215 रुपये के बीच कड़ा रेजिस्टेंस मौजूद है। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के इस शॉर्ट-टर्म ट्रेड में नीचे 190 रुपये का स्टॉपलॉस और ऊपर 210–215 रुपये का प्रॉफिट बुकिंग जोन ध्यान में रखना होगा। निवेशकों को यह तय करना चाहिए कि वे छोटे मुनाफे पर संतोष करना चाहते हैं या फिर बड़े ब्रेकआउट का इंतजार करेंगे।


(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)