बाजार विशेषज्ञ राहुल अरोड़ा 2025 के पोर्टफोलियो स्टॉक्स के लिए कौन सा शेयर चुनेंगे?

अगर आज की तारीख में कोई निवेशक नया पोर्टफोलियो बनाना चाहता है, तो सबसे पहले सेक्टर-वाइज एलोकेशन समझना जरूरी है। बाजार विश्लेषक राहुल अरोड़ा से जानें 2025 के पोर्टफोलियो स्टॉक्स कौन से होंगे?

 बाजार विश्लेषक राहुल अरोड़ा कहते है कि एक संतुलित और भविष्य पोर्टफोलियो को इंडेक्स की वेटेज स्ट्रक्चर के करीब रखना बेहतर होता है, क्योंकि इससे जोखिम कम होते हैं और स्थिरता बढ़ती है। इसी आधार पर सबसे बड़ा वेटेज बैंकिंग सेक्टर को दिया जाना चाहिए, क्योंकि क्रेडिट ग्रोथ अब अपने बॉटम के आसपास दिखाई दे रही है और इसमें आगे रिकवरी की पूरी संभावना है। एक मजबूत पोर्टफोलियो बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, चुनिंदा ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, नई टेक कंपनियाँ और डिफेंस जैसे सेक्टर्स के मिश्रण से तैयार किया जा सकता है। इन सेक्टर्स का सही अनुपात निवेशक को अगले 12 से 18 महीनों में स्थिर और संतुलित रिटर्न देने की क्षमता रखता है। 


(शेयर मंथन, 14 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)