विशेषज्ञ से जानें शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) लंबे समय से इंफ्रास्ट्रक्चर-फोकस्ड निवेशकों के रडार पर बना हुआ है। सरकार के ताजा नतीजों में कंपनी की बिक्री (Sales) में हल्का सुधार जरूर दिखाई देता है, जो संकेत देता है कि टॉप-लाइन धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रही है। हालाँकि, ऑपरेशनल स्तर पर कंपनी को अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। समुद्री व्यापार, पोर्ट-कनेक्टिविटी और शिपिंग क्षमता बढ़ाने पर लगातार जोर देने के बावजूद कंपनी के हाल के वित्तीय नतीजे उतनी मजबूती नहीं दिखा पाए हैं। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक ऐसा सेक्टर प्ले है जिसमें धैर्य सबसे बड़ा हथियार है। सरकारी नीतियाँ, इंफ्रास्ट्रक्चर-फोकस, पोर्ट-कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स सुधार इसकी लंबी अवधि की कहानी को मजबूत बनाते हैं। 


(शेयर मंथन,19 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)