क्या आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को 83 रुपये पर रखना चाहिए, दो साल में क्या रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है?

ओम प्रकाश जानना चाहते हैं कि उन्हें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि केवल आईडीएफसी फर्स्ट ही नहीं, बल्कि कोई भी गुणवत्ता वाला बैंक आने वाले वर्षों में मजबूत प्रदर्शन दिखा सकता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है आने वाला क्रेडिट ग्रोथ साइकिल। भारतीय अर्थव्यवस्था में खपत (Consumption) का बड़ा हिस्सा अब क्रेडिट से चलता है। हर महंगे प्रोडक्ट, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, मोबाइल—सब पर “शून्य ब्याज ईएमआई” की पेशकश होती है। भले ही अंदरूनी रूप से वह जीरो इंटरेस्ट न हो, लेकिन ग्राहक ईएमआई के जरिए ही खरीदारी करते हैं। इसका मतलब साफ है कि उपभोक्ता खर्च तब तेजी पकड़ता है जब क्रेडिट आसानी से उपलब्ध हो और ब्याज दरें अपेक्षाकृत नरम हों। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बने रहना गलत नहीं है, बशर्ते निवेशक अल्पकालिक उतार-चढ़ाव को झेलने की क्षमता रखते हों। मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, नरम ब्याज दरें और बढ़ती खपत। ये सभी कारण आने वाले समय में इस बैंक की ग्रोथ स्टोरी को और गति दे सकते हैं।


(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)