3 साल के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर लक्ष्य क्या है, अभी खरीदें या सही समय का इंतजार करना करें?

ऋषि वेद जानना चाहते हैं कि उन्हें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारतीय बाजार में एक ऐसी यूनिक कंपनी है जो कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और होम अप्लायंसेज़ सेगमेंट में मार्केट लीडर है और साथ ही लिस्टेड भी है। कंपनी फिलहाल 50 गुना (50x) के महंगे प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो पर ट्रेड कर रही है। यह वैल्यूएशन काफी ऊंचा माना जाता है, खासकर तब जब सेल्स ग्रोथ औसतन 13–15% के आसपास हो। अगले साल कंपनी की बिक्री को बढ़ाने वाला एक बड़ा ट्रिगर भी देखा जा रहा है। जीएसटी कट का लाभ धीरे-धीरे कंज़्यूमर गुड्स सेक्टर तक पहुँच रहा है। टीवी और छोटे अप्लायंसेज़ में तो असर दिखने लगा है, लेकिन एसी, फ्रिज और बड़े प्रोडक्ट्स में इसका रियल इफेक्ट अगले गर्मियों में दिखाई देगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स क्वालिटी स्टॉक है। ब्रांड मजबूत है, ग्रोथ अच्छी है, उद्योग में विशाल अवसर हैं। लेकिन वैल्यूएशन बहुत महंगा है। इसलिए यह लंबी अवधि के शांतिपूर्ण निवेश (peace-of-mind investment) की कैटेगरी में अभी शामिल नहीं होता।


(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)