जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) का शेयर लुढ़का

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMR Infrastructure Ltd) के शेयर भाव में जबरदस्त गिरावट का रुख है।
आज बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर भाव 16.75 रुपये पर दिन के निचले स्तर पर रहा। दोपहर 12:24 बजे 2.78% के नुकसान के साथ यह 17.50 रुपये पर है।
गौरतलब है कि मालदीव (Maldives) सरकार ने जीएमआर समूह कंपनी पर ठेका लेने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कंपनी का ठेका रद्द करने का फैसला लिया था। जिस वजह से कंपनी को माले (Male) हवाई अड्डे के विकास के लिये दिया गया ठेका रद्द कर दिया गया था। यह ठेका 50 करोड़ डॉलर का था। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)