पेट्रोनेट एनएनजी (Petronet LNG) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (Petronet LNG Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 166.80 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:16 बजे कंपनी का शेयर 2.85 रुपये यानी 1.75% की बढ़त के साथ 165.80 रुपये पर है।
कंपनी ने गुजरात के अपने दाहेज टर्मिनल की 2.25 एमटीपीए क्षमता गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को लीज पर दिया है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2013)