नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में मेग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड (Magma Fincorp Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 104.50 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:12 बजे कंपनी का शेयर 3.90 रुपये यानी 4.07% की बढ़त के साथ 99.80 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 175% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 13.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 36.4 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय 55% बढ़ी है। कंपनी की कुल आय 273.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 424 करोड़ रुपये हो गयी। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2013)