रखें नजर : सेसा गोवा (Sesa Goa), एनएमडीसी (NMDC)...

सेसा गोवा (Sesa Goa) : कंपनी ने अपने लाइबेरिया लौह अयस्क खुदाई परियोजना के लिए पूंजीगत व्यय योजना को अंतिम रूप दे दिया है। 

बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 9:35 बजे 0.66% की कमजोरी के साथ यह 182 रुपये पर है। 
जेट एयरवेज (Jet Airways) : देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज अपनी 24% हिस्सेदारी इतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) को बेचेगी। यह सौदा लगभग 300 मिलियन डॉलर में होगा। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:35 बजे 2.77% की बढ़त के साथ यह 628.80 रुपये पर है। 
एनएमडीसी (NMDC) : कंपनी को उम्मीद है कि पिछले कारोबारी वर्ष की तुलना में इस बार कंपनी का उत्पादन बढ़ेगा। गौरतलब है कि अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान कंपनी के उत्पादन में 13% की गिरावट दर्ज हुई है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 9:35 बजे 0.09% की कमजोरी के साथ यह 160.15 रुपये पर है। 
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2013)