जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) के शेयर चढ़े

हिस्सा बेचने की खबर के बाद से जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 19.60 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:16 बजे कंपनी का शेयर 2.66% की बढ़त के साथ 19.30 रुपये पर है।
कंपनी ने जीएमआर एनर्जी (सिंगापुर) की 70% हिस्सेदारी को एफपीएम पावर को बेच दी है। इस सौदे से कंपनी को करीब 66 करोड़ सिंगापुर डॉलर मिलेगा। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2013)