टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर टूटे

जेएलआर की बिक्री की खबर के बाद से शेयर बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 297.35 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:26 बजे कंपनी का शेयर 5.50 रुपये यानी 1.81% की कमजोरी के साथ 298.80 रुपये पर है।
फरवरी में कंपनी की सब्सीडियरी जगुआर लैंड रोवर की बिक्री साल-दर-साल 3% बढ़कर 26,855 गाड़ियों की रही। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2013)