शुरुआती कारोबार में निफ्टी (Nifty) सपाट

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह मजबूती का रुख है।
बाजार खुलते ही निफ्टी (Nifty) 5900 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे फिसल गया।
सुबह 9:30 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 30 अंक की बढ़त के साथ 19,393 पर है। निफ्टी (Nifty) 5 अंक की मजबूती के साथ 5856 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.01% की हल्की मजबूती है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.16% और बीएसई मिडकैप में 0.10% की मजबूती है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सबसे ज्यादा मजबूती रियल्टी सूचकांक (Realty Index) में दिख रही है। यह सूचकांक 0.55% ऊपर है। सेंसेक्स के 19 शेयरों में बढ़त है, जबकि 11 शेयरों में गिरावट है। सबसे ज्यादा मजबूती हिंदुस्तान यूनिलीवर में है। इसका शेयर 1.14% ऊपर है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2013)