
ठेका मिलने की खबर के बाद से एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 792.65 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:27 बजे कंपनी का शेयर 2.04% की बढ़त के साथ 790.90 रुपये पर है।
कंपनी को फोर्ड मोटर कंपनी से कई सालों का बुनियादी ढाँचा प्रबंधन सेवाओं का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका इस साल अपने नवीनीकरण के समय मिला है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह ठेका कुल 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के आसपास होने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2013)