हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

शेयर बाजार में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1,519.15 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में दोपहर 12:35 बजे कंपनी का शेयर भाव 2.52% के नुकसान के साथ 1,532.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2013)