स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (Sterlite Industries) का शेयर लुढ़का

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (Sterlite Industries) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 
आज सुबह बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर भाव 88.60 रुपये पर दिन के निचले स्तर तक चला गया। अभी बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट पर ही कारोबार हो रहा है। सुबह 11:17 बजे 3.36% के नुकसान के साथ यह 90.65 रुपये पर है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Tamilnadu Pollution Control Board) ने कंपनी के तूतीकोरिन स्थित ताँबा संयंत्र से हानिकारक गैस रिसाव के बाद इस संयंत्र पर प्रतिबंध लगा दिया है। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2013)