एनटीपीसी (NTPC) का शेयर लुढ़का

कोयला विवाद की वजह से बीएसई में एनटीपीसी (NTPC) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है। 
बीएसई में कंपनी का शेयर 139.35 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 2:53 बजे 2.84% के नुकसान के साथ यह 140.25 रुपये पर है। 
गौरतलब है कि कोल इंडिया (Coal India) ने एनटीपीसी को कोयले की आपूर्ति रोक दी है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2013)