नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 128.70 रुपये तक ऊपर चला गया। जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अभी इसकी उछाल में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:06 बजे कंपनी का शेयर 8.75 रुपये यानी 7.53% की मजबूती के साथ 125 रुपये पर है।
जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में आइडिया सेलुलर का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 308.18 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 238.98 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 28.95% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 12.88% बढ़ कर 6061.38 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 5369.69 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2013)