आरबीआई के कदम पर रहेगी बाजार की नजर : ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers)

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार की नजर भारतीय कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। 

अगले सप्ताह ऑटो क्षेत्र की कंपनियों के नतीजें घोषित होने वाले हैं।

इसके साथ ही संसद के सत्र पर भी बाजार की नजर रहेगी। इस सत्र में कई अहम बिलों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

इसके साथ ही 3 मई को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तिमाही मौद्रिक समीक्षा रिपोर्ट पर भी बाजार निगाहें बनाये रखेगा। उम्मीद है कि इस साल तीसरी बार आरबीआई ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के साथ-साथ भारतीय मुद्रा की चाल पर भी बाजार का ध्यान रहेगा। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2013)