
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुए।
सरकार द्वारा वित्त विधेयक से टैक्स रेसीडेंसी सर्टिफिकेट यानी टीआरसी की उप-धारा 5 को हटाने की खबर से घरेलू बाजार को बल मिला। लेकिन शुरुआती कारोबार में उच्चतम न्यायालय में कोयला घोटाले मामले पर आज हुई सुनावाई के दौरान केंद्र सरकार पर की गयी टिप्पणियों की वजह से बाजार पर दबाव बना।
सेंसेक्स (Sensex) 117 अंक यानी 0.60% की मजबूती के साथ 19,504 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 26 अंक यानी 0.44% की बढ़त के साथ 5930 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.10% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.42% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की गिरावट रही। आज के कारोबार में एफएमसीजी और धातु क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मजबूत एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार मे बाजार की मजबूती में इजाफा हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 19,622 और निफ्टी 5962 तक चढ़ गये। उच्चतम न्यायालय में कोयला घोटाले मामले पर चल रही सुनावाई की खबर के बीच कारोबार के तीसरे घंटे में बाजार ऊँपरी स्तरों से नीचे फिस गया और लाल निशान पर चला गया। निफ्टी 5900 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया। हालाँकि दोपहर के कारोबार में बाजार ने सँभलने की कोशिश की। लेकिन दोपहर करीब 1 बजे सेंसेक्स 19,317 और निफ्टी 5867 तक नीचे चले गये। यूरोपीय शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत के बीच भी बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा। कारोबार के अंतिम घंटों में टीआरसी मामले में एफआईआई को राहत मिलने की खबर के बीच बाजार का जोश बढ़ा। निफ्टी ने 5900 के स्तर को पार कर लिया। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज एफएमसीजी को सबसे ज्यादा 4.65% का फायदा हुआ। धातु में 0.96%, हेल्थकेयर में 0.85%, टीईसीके में 0.74%, आईटी में 0.65%, ऑटो में 0.48%, पावर में 0.25% और पीएसयू में 0.15% की बढ़त रही। दूसरी ओर, रियल्टी को 1.07% का घाटा सहना पड़ा। कैपिटल गुड्स में 0.47%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.44%, बैंकिंग में 0.33% और तेल-गैस में 0.32% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2013)