निफ्टी (Nifty) चढ़ कर 5971 पर, सेंसेक्स (Sensex) 98 अंक ऊपर

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। 
सेंसेक्स (Sensex) 98 अंक यानी 0.50% की मजबूती के साथ 19,674 पर बंद हुआ। निफ्टी 27 अंक यानी 0.46% की बढ़त के साथ 5971 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.91% की बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.17% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.96% की मजबूती रही। आज के कारोबार में धातु और आईटी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 19,554 और निफ्टी 5928 पर दिन के निचले स्तरों पर रहे। हालाँकि कारोबार के पहले घंटे में ही बाजार हरे निशान पर लौटने में कामयाब रहा। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती भी बढ़ती चली गयी। इस दौरान सेंसेक्स 19,694 और निफ्टी 5976 पर दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। कमजोर यूरोपीय संकेतों के बावजूद बाजार में मजबूती पर कारोबार होता रहा। दोपहर के कारोबार में बाजार की मजबूती में कमी आयी और बाजार बढ़त गँवा कर लाल निशान पर फिसल गया। हालाँकि बाजार जल्द ही सँभल कर हरे निशान पर लौट आया। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार की तेजी बढ़ी। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज धातु क्षेत्र को सबसे ज्यादा 1.98% का फायदा पहुँचा। आईटी में 1.88%, टीईसीके में 1.55%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.51%, ऑटो में 1.39% और तेल-गैस में 1.04% की मजबूती रही। हेल्थकेयर में 0.44%, रियल्टी में 0.21% और पावर में 0.18% की बढ़त रही। दूसरी ओर, एफएमसीजी में 0.77% की गिरावट रही। पीएसयू में 0.25% और कैपिटल गुड्स में 0.09% की कमजोरी रही। बैंकिंग में 0.01% की मामूली कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 06 मई 2013)