ओरेकल फाइनेंशियल (Oracle Financial) का शेयर लुढ़का

शेयर बिकवाली की खबर के बाद से ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (Oracle Financial Services Software) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है।
इस खबर के बाद बीएसई  में कंपनी का शेयर 2,535.55 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 11:22 बजे 4.86% के नुकसान के साथ यह 2,576.60 रुपये पर है। 
खबर है कि कंपनी के प्रमोटर्स ओरेकल ग्लोबल (Oracle Global) ओएफएसएस में 5.3% की हिस्सेदारी बेचेंगे। इस बिकवाली के लिए ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लाया जायेगा। गौरतलब है कि यह फैसला देश में नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है। (शेयर मंथन, 08 मई 2013)