
कंपनी के तिमाही नतीजों से पहले शेयर बाजार में ल्युपिन (Luoin) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बाजार विश्लेषकों द्वारा कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों की उम्मीदों की वजह से बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में ल्युपिन का शेयर 733.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। दोपहर 12:51 बजे 1.81% की बढ़त के साथ यह 726.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 मई 2013)