नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में मन्नाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 14.70 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:19 बजे यह 3.44% की कमजोरी के साथ 15.45 रुपये पर है।
चौथी तिमाही में कंपनी को 141.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 107 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी की आय 60% घट कर 312 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 790.7 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 16 मई 2013)