डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखऱ

शेयर बाजार में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयर  भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 2,199 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है, जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:34 बजे 3.09% की मजबूती के साथ यह 2,198.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जून 2013)