सिनेमैक्स इंडिया (Cinemax India) ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में सिनेमैक्स इंडिया (Cinemax India) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 9.96% चढ़ कर 125.30 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि पीवीआर (PVR) के बोर्ड निदेशकों ने सिनेमैक्स इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। पीवीआर की सब्सीडियरी सिने हॉस्पिटैलिटी (Cine Hospitality) ने ब्लॉक डील के जरिये सिनेमैक्स इंडिया का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण सिनेमैक्स के 203.65 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 395 करोड़ रुपये में किया गया है। (शेयर मंथन, 10 जून 2013)