जेट-एतिहाद (Jet-Etihad) सौदे पर जारी गतिरोध के बीच शेयर बाजार में जेट एयरवेज इंडिया (Jet Airways Indis) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 393.20 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:40 बजे 9.13% के नुकसान के साथ यह 413 रुपये पर है।
मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी की होने वाली नियामक बैठक में जेट-एतिहाद सौदे को मंजूरी मिलने पर पुनर्विचार किया जायेगा।
खबर यह भी है कि भारत और अबू धाबी के बीच जेट एयरवेज उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। (शेयर मंथन, 10 जून 2013)