टाइटन इंडस्ट्रीज (Titan Industries) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

सोने के आयात पर आरबीआई (RBI) के स्पष्टीकरण से शेयर बाजार में टाइटन इंडस्ट्रीज (Titan Industries) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।  

शुरुआती कारोबार में बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 206.50 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। बीएसई में दोपहर 11 बजे कंपनी का शेयर 10.72% के नुकसान के साथ 211.05 रुपये पर है।

गौरतलब है कि अब सोने के आयात पर कर्ज नहीं मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू खपत के लिए सोने के आयात के लिए 100% कैश मार्जिन को जरूरी बताया है। (शेयर मंथन, 12 जून 2013)