बढ़ते कर्ज के बोझ की वजह से शेयर बाजार में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 62.70 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। बीएसई में दोपहर 2:05 बजे 6.78% के नुकसान के साथ यह 63.95 रुपये पर है।
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने अमेरिकी कंपनी कूपर टायर ऐंड रबर (Cooper Tire & Rubber) का 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी के कर्जे में बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 14 जून 2013)