डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy's) का शेयर लुढ़का

पेंटेट नियम के उल्लंघन की खबर के बीच शेयर बाजार में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 2,085.05 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:33 बजे यह 2.21% के नुकसान के साथ 2,085.05 रुपये पर है।

गौरतलब है कि अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी एबोट लेबोरेटरीज (Abbot Laboratoies) ने डॉ रेड्डीज पर थायरॉएड के इलाज में इस्तेमाल होने वाली उसकी दवा जेम्पलर (Zemplar) के पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया है। (शेयर मंथन, 19 जून 2013)