सिटीग्रुप (Citygroup) से ठेका मिलने की खबर के बीच शेयर बाजार में विप्रो (Wipro) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 348.10 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 1:21 बजे 1.20% की मजबूती के साथ यह 347.15 रुपये पर है।
मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी को सिटीग्रुप से 500 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2900 करोड़ रुपये का आउटसोर्सिंग ठेका हासिल हुआ है। इस ठेके के तहत कंपनी सिटीग्रुप के वैश्विक संचालन को सेवाएँ मुहैया कराने के साथ-साथ बेंगलुरु में एक बड़े ऑफशोर डिलीवरी सेंटर (ODC) की स्थापना भी करेगी। (शेयर मंथन, 20 जून 2013)